Vajram-And-Ravi
hamburger-icon

MCQ for 15-november-2021-mcqs-hindi-test

by Vajiram & Ravi

29-08-2023

06:54 AM

1.

 केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के निदेशकों के कार्यकाल के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:

1. नए अध्यादेशों के अनुसार, शीर्ष एजेंसियों के प्रमुखों के दो साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद हर साल (तीन साल तक के लिए) उनके कार्यकाल का विस्तार किया जा सकेगा।
2. केंद्रीय एजेंसियों के प्रमुखों का वर्तमान कार्यकाल एक वर्ष है।

ऊपर दिए गए कथनों में से कौन सा सही है/हैं?

  • A

    केवल1

  • B

    केवल 2

  • C

    दोनों 1 और 2

  • D

    न तो 1 और न ही 2

2.

 एएचडीएफ केसीसी अभियान के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:

1. यह मत्स्य पालन विभाग और वित्तीय सेवा विभाग के सहयोग से पशुपालन और डेयरी विभाग की एक पहल है।

2. इस अभियान के माध्यम से दुग्ध संघों/एमपीसी से जुड़े उन सभी पात्र डेयरी किसानों को सम्मिलित करने का प्रयास किया जाएगा, जिन्हें पहले अभियान में अभी तक शामिल नहीं किया गया है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन सा सही है/हैं?

  • A

    केवल1

  • B

    केवल 2

  • C

    दोनों 1 और 2

  • D

    न तो 1 और न ही 2

3.

 निम्नलिखित में से किस संगठन ने एक स्वदेशी, मध्यम श्रेणी का मल्टी-कॉप्टर मानव रहित हवाई वाहन या ड्रोन (ऑक्टाकॉप्टर) विकसित किया है जो आवश्यक आपूर्ति को दूरस्थ स्थानों पर अत्यावश्यकता के दौरान परिवहन कर सकता है?

  • A

    नेशनल एयरोस्पेस लेबोरेटरीज

  • B

    सीएसआईआर

  • C

    हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड

  • D

    इनमे से कोई भी नहीं

4.

 निम्नलिखित में से कौन-सा/से युग्म सही सुमेलित है/हैं?

 

  समाचार में उल्लिखित क्षेत्र

देश

1.

ग्लासगो

इटली

2.

केरमान

पाकिस्तान

3.

नांगरहार 

सऊदी अरब

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

  • A

    1.

  • B

    2.

  • C

    3.

5.

 निम्नलिखित में से कौन 2012 से चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव (General Secretary of the Chinese Communist Party)और केंद्रीय सैन्य आयोग (Central Military Commission)के अध्यक्ष और 2013 से पीपल्स रिपब्लिक ऑफ चीन के प्रेसिडेंट (President of the People's Republic of China)के रूप में कार्यरत हैं?

  • A

    शी जिनपिंग

  • B

    जैक मा

  • C

    जियांग जेमिन

  • D

    ली केकियांग

6.

 एकीकृत चेक पोस्ट (आईसीपी) के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:

1. बेहतर कनेक्टिविटी और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पश्चिम बंगाल में भारत-बांग्लादेश सीमा पर पांच नए एकीकृत चेक पोस्ट (आईसीपी) स्थापित किए जाएंगे।

2. एक आईसीपी नेपाल की सीमा से लगे दार्जिलिंग जिले के पानीटंकी में और दूसरा भूटान की सीमा से लगे अलीपुरद्वार के जयगांव में स्थापित किया जाएगा।

ऊपर दिए गए कथनों में से कौन सा सही है/हैं?

  • A

    केवल1

  • B

    केवल 2

  • C

    दोनों 1 और 2

  • D

    न तो 1 और न ही 2

7.

 एनसीआर और आस-पास के क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने दिल्ली-एनसीआर की मौजूदा प्रतिकूल वायु गुणवत्ता में योगदान देने वाले निम्नलिखित क्षेत्रों में से कौन से क्षेत्रों की पहचान की है, जिन पर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) और जीएनसीटीडी की राज्य सरकारों की संबंधित एजेंसियों द्वारा गहन प्रयासों के साथ बेहतर ध्यान देने की आवश्यकता है?

1. धान की पराली जलाने की घटनाओं पर नियंत्रण

2. निर्माण और विध्वंस (सी एंड डी) गतिविधियों से धूल का नियंत्रण

3. सड़कों और खुले क्षेत्रों से धूल का नियंत्रण

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

  • A

    केवल 1

  • B

    केवल 1 और 2

  • C

    केवल 2 और 3

  • D

    1, 2 और 3

8.

Q8. प्रधानमंत्री आवास योजना - ग्रामीण के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः  

1. इसका उद्देश्य 2022 तक ग्रामीण क्षेत्रों में सभी बेघर और जीर्ण-शीर्ण घरों में रहने वाले सभी लोगों को पक्का घर उपलब्ध कराना है।

2. इकाई सहायता की लागत को केंद्र और राज्य सरकारों के बीच मैदानी क्षेत्रों में 60:40 और उत्तर पूर्वी और पहाड़ी राज्यों के लिए 90:10 के अनुपात में साझा किया जाना है।

ऊपर दिए गए कथनों में से कौन सा सही है/हैं?

  • A

    केवल1

  • B

    केवल 2

  • C

    दोनों 1 और 2

  • D

    न तो 1 और न ही 2

9.

 “कैसर-ए-हिंद” के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः

1. अरुणाचल प्रदेश राज्य कैबिनेट ने हाल ही में इसे अरुणाचल प्रदेश के राज्य तितली के रूप में मंजूरी दी है।

2. यह केवल अरुणाचल प्रदेश में पाया जाता है।

3. यह वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम, 1972 की अनुसूची I के तहत संरक्षित है।

ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

  • A

    केवल 1

  • B

    केवल 2 और 3

  • C

    केवल 1 और 3

  • D

    1, 2 और 3

10.

 दीमा हसाओ जिला कहाँ अवस्थित है?

  • A

    असम

  • B

    नगालैंड

  • C

    गुजरात

  • D

    पश्चिम बंगाल