Vajram-And-Ravi
hamburger-icon

MCQ for 9-july-2020-mcqs-hindi-test

by Vajiram & Ravi

31-08-2023

05:28 AM

1.

 ऑरोफरीन्जियल स्राव (oropharyngeal secretions) के संदर्भ में , निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:

1. यह मुंह के पीछे गले के हिस्से से निकलने वाला स्राव है।

2.ऑरोफरीनक्स (oropharynx) ओरल केविटी के पीछे होता है, जो कि यूवुला से लेकर हाइपोइड बॉन के स्तर तक फैला होता है।

ऊपर दिए गए कथनों में कौन सा/से सही है/हैं?

  • A

    केवल 1

  • B

    केवल 2

  • C

    1 और 2 दोनों

  • D

    न तो 1 और न ही 2

2.

 एग्रीकल्चर इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड के संदर्भ में , निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:

1. यह योजना फसल उपरांत प्रबंधन और सामुदायिक खेती के एसेट के लिए व्यवहार्य परियोजनाओं में निवेश के लिए ब्याज सबवेंशन और वित्तीय सहायता के साथ एक मध्यम- दीर्घकालिक ऋण वित्तपोषण की सुविधा प्रदान करेगी।

2. इस वित्तपोषण सुविधा के तहत सभी ऋणों पर 3% प्रति वर्ष का ब्याज सबवेंशन होगा जो 2 करोड़ रु की सीमा तक होगा,यह सबवेंशन अधिकतम सात वर्षों के लिए उपलब्ध होगा।

ऊपर दिए गए कथनों में कौन सा/से सही है/हैं?

  • A

    केवल 1

  • B

    केवल 2

  • C

    1 और 2 दोनों

  • D

    न तो 1 और न ही 2

3.

 कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) के संदर्भ में , निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:

1. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधान मंत्री गरीब कल्याण योजना (पीएमजीकेवाई) / आत्मनिर्भर भारत के तहत जून से अगस्त 2020 तक तीन महीने के लिए एम्प्लॉयी प्रोविडेंट फंड  (ईपीएफ) अंशदान को 40% तक बढ़ाने के लिए अपनी मंजूरी दे दी है।

2. सरकार इस उद्देश्य के लिए वर्ष 2020-21 के लिए 400 करोड़ रु का बजटीय सहायता प्रदान करेगी।

ऊपर दिए गए कथनों में कौन सा/से सही है/हैं?

  • A

    केवल 1

  • B

    केवल 2

  • C

    1 और 2 दोनों

  • D

    न तो 1 और न ही 2

4.

 किफायती किराये के आवास परिसरों (अफोर्डेबल रेंटल हाउसिंग कॉम्प्लेक्स (AHRCs) के संदर्भ में , निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:

1. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री आवास योजना - शहरी (PMAY – U) के तहत शहरी प्रवासियों / गरीबों के लिए किफायती किराये के आवास परिसरों (एएचआरसी) के विकास के लिए अपनी मंजूरी दे दी है।

2. मौजूदा रिक्त सरकारी वित्त पोषित आवास परिसरों को 25 वर्षों के लिए रियायत समझौतों के माध्यम से ARHCs में परिवर्तित किया जाएगा। 

ऊपर दिए गए कथनों में कौन सा/से सही है/हैं?

  • A

    केवल 1

  • B

    केवल 2

  • C

    1 और 2 दोनों

  • D

    न तो 1 और न ही 2

5.

 प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) के संदर्भ में , निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. सरकार ने एक राहत पैकेज “प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना” की घोषणा की है, जिसमें उन गरीब परिवारों के लिए भी राहत शामिल थी, जिन्होंने प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना (पीएमयूवाई) के तहत एलपीजी कनेक्शन का लाभ उठाया था।

2. प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY)  के तहत  एक गरीब परिवार की एक वयस्क महिला जिसके घर में रसोई गैस कनेक्शन नहीं है, इस योजना के विस्तार के तहत एक योग्य पात्र हैं।

ऊपर दिए गए कथनों में कौन सा/से सही है/हैं?

  • A

    केवल 1

  • B

    केवल 2

  • C

    1 और 2 दोनों

  • D

    न तो 1 और न ही 2

6.

प्रधान मंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (PMGKAY)  के संदर्भ में , निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने कोविड-19 से आर्थिक स्तर पर मुकाबला करने के एक हिस्से के रूप में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (पीएमजीकेएवाई) को और पांच महीने-जुलाई से नवंबर, 2020 तक विस्तार देने को मंजूरी दी है।

2. विस्तारित PMGKAY पर खर्च केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा वहन किया जाना है।

ऊपर दिए गए कथनों में कौन सा/से सही है/हैं?

  • A

    केवल 1

  • B

    केवल 2

  • C

    1 और 2 दोनों

  • D

    न तो 1 और न ही 2

7.

 निम्नलिखित में से किस वित्तीय संस्थान और और भारत सरकार ने ‘नमामि गंगे कार्यक्रम’ में आवश्‍यक सहयोग बढ़ाने के लिए एक ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए, जिसके तहत गंगा नदी का कायाकल्प किया जाना है?

  • A

    विश्व बैंक

  • B

    अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष

  • C

    न्यू डेवलपमेंट बैंक

  • D

    एशियाई विकास बैंक

8.

 सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) हेतु ‘आपातकालीन उपाय कार्यक्रम’ के संदर्भ में , निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:

1. एशियाई विकास बैंक और भारत सरकार ने ‘MSME (एमएसएमई) हेतु आपातकालीन उपाय कार्यक्रम’ के लिए $ 750 मिलियन के समझौते पर हस्ताक्षर किए ।

2. यह बैंकों और गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (NBFC) द्वारा MSMEs को दिये गए ऋण के जोखिम को क्रेडिट गारंटी सहित कई प्रकार के साधनों के माध्यम से समाप्त कर MSME क्षेत्र में तरलता लाने में सहयोग देगा।

ऊपर दिए गए कथनों में कौन सा/से सही है/हैं?

  • A

    केवल 1

  • B

    केवल 2

  • C

    1 और 2 दोनों

  • D

    न तो 1 और न ही 2

9.

 भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) निम्नलिखित में से किस केंद्रीय मंत्रालय के अंतर्गत आता है?

  • A

    वित्त मंत्रालय

  • B

    ग्रामीण विकास मंत्रालय

  • C

    रेल मंत्रालय

  • D

    इनमे से कोई नहीं

10.

 हाल ही में खबरों में दिखा 'कॉम्पैक्ट एक्सएल(Compact XL)' क्या है?

  • A

    भारत की पहली मशीन जो कोविड-19 के लिए आरटी-पीसीआर परीक्षणों जैसे आणविक नैदानिक परीक्षणों की मैन्युअल प्रक्रियाओं को स्वचालित करेगी।

  • B

    एक राइफल और एक हल्की मशीन गन (LMG)

  • C

    एक समाक्षीय (coaxial) मशीन गन

  • D

    इनमे से कोई भी नहीं